
उत्तराखंड राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी की बात सामने आई है खबरों के मुताबिक पता चला है कि बहुत जल्द उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सभी कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए मुख्य सचिव एसएस संधू द्वारा सभी विभागों को यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी विभागों द्वारा 15 दिन के भीतर कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की जाए। उनका कहना है कि राज्याधीन सेवाओं, शिक्षा संस्थानों, सार्वजनिक उद्यमों, आदि सभी संस्थाओं को 15 दिन के भीतर ही प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करके उसका ब्यौरा कर्मिक विभाग को देना है।
