Uttarakhand-गोबर के दलदल में डुबोकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…… यह थी हत्या की वजह

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में पत्नी को गोबर में डुबोकर मारने वाले हत्यारे पति को पुलिस द्वारा किच्छा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पुलिस ने हत्या के दौरान गोबर में सने हुए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को रात के करीब 1:00 बजे करनई थाना और जिला बलिया उत्तर प्रदेश के मूल निवासी तथा किच्छा रोड शिमला पिस्तौर के हाल निवासी आजाद ने अपनी पत्नी रानी को गोबर के दलदल में डुबोकर मार डाला जिसके बाद वह फरार हो गया। आजाद के पुत्र सूरज ने अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर हत्यारे को किच्छा रोड से गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि आजाद अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था जिसे लेकर आए दिन उन दोनों के बीच झगड़े होते थे। शुक्रवार की रात को भी उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और जब बच्चे सो गए तो उसने अपनी पत्नी को गोबर के दलदल में डूबोकर मार डाला। बता दें कि पत्नी के चरित्र पर शक के चलते आजाद ने उसकी हत्या करी और खुद फरार हो गया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हत्यारोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा ₹5000 की धनराशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा की गई है। टीम में सीओ सिटी आशीष भारद्वाज, कोतवाल विक्रम राठौर, बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल, एसएसआई कमाल हसन, एसएसआई केसी आर्या, एसआई हरविंदर सिंह, एसआई मोहन जोशी, कॉन्स्टेबल अमित जोशी, हरीश कुमार, ललित मोहन, सत्येंद्र पाल, गणेश गिरी, यशपाल मेहता, ममता आर्या, हेमलता शामिल रहें।