
उत्तराखंड राज्य में बारिश के बाद ठंड में इजाफा देखने को मिला है। राज्य के अनेक क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। कड़ाके की ठंड से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं और चार धाम यात्रा पर गए हुए श्रद्धालु भी हिम सरोवर में आस्था के साथ कड़ाके की ठंड में स्नान कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार जून महीने में पहली बार ऐसी ठंड महसूस हुई है। बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बारिश के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। चार धाम में भी बारिश और बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और लोग जून माह में गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कुछ क्षेत्रों में तेज दौर की बारिश और हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जिससे तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है।
