अल्मोड़ा:- सरकार के खिलाफ आक्रोशित है सस्ता- गल्ला विक्रेता…..दी चेतावनी

सरकार के खिलाफ सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं में काफी आक्रोश है और यह आक्रोश दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने अपनी मांगों की अनदेखी के चलते सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखा है। आज बुधवार को भी सस्ता गल्ला की दुकानों में ताले लटके रहे। डीलरों ने साफ किया कि लंबित मांगों का समाधान न होने तक सरकारी खाद्यान्न गोदाम से नहीं उठाया जाएगा। अल्मोड़ा के पर्वतीय सस्ता गल्ला संगठन के बैनर तले डीलरों का आंदोलन जारी रहा इस दौरान उन्होंने दुकानों को बंद रखा और उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाया। द्वाराहाट, चौखुटिया ,सोमेश्वर के डीलरों ने मानदेय देने, गोदाम से राशन तोलकर उपलब्ध कराने, पुराने बिलों का भुगतान करने की मांग उठाई है और कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और गल्ला विक्रेता सामूहिक रूप से त्यागपत्र भी देंगे।