Uttarakhand:- राज्य के 100 निकायों में कल होगा मतदान…… मैदान में उतरे 5405 प्रत्याशी

उत्तराखंड राज्य में मतदान के लिए पूर्ण तैयारी हो चुकी है और निकाय चुनाव के लिए कल 23 जनवरी को मतदान भी होने जा रहा है। अभी तक सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तरफ से चुनाव जीतने की पूरी कोशिश कर ली है। बीते मंगलवार को शाम 5:00 बजे के बाद प्रचार पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था और अब कल 23 जनवरी को 5405 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया जाएगा। 11 नगर निगमो में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में है और इसके अलावा 89 नगर पालिका व नगर पंचायत में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी तथा सभी निकायों में पार्षद/ वार्ड सदस्य पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में है। निकाय चुनाव को देखते हुए 23 जनवरी को राज्य में सभी सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया गया है। बीते मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी कर दिया गया था तथा कल के दिन सभी बैंक, कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे।