
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही मामला टिहरी से सामने आ रहा है जहां पर भागवत सुनकर वापस आ रहे लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया और इस दौरान घटना के वक्त वाहन में 20 लोग सवार थे यह सभी लोग भागवत कथा सुनकर वापस आ रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए जबकि अन्य 12 लोग सकुशल बच निकले। घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। यह हादसा लोदस गांव के पास हुआ जहां अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और लोगों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान दो लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
