Uttarakhand:- चार धाम यात्रा के दौरान नहीं होगी यात्रियों को परेशानी… प्रत्येक धाम के प्रथम पड़ाव पर होंगे ऑफलाइन पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य में यात्रा करने के लिए यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्री प्रत्येक धाम के प्रथम पड़ाव पर ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं, प्रत्येक पड़ाव पर ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोला जाएगा। यमुनोत्री धाम के लिए बड़कोट दोबाटा में ,गंगोत्री के लिए हिना, केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी फाटा और बद्रीनाथ के लिए गौचर में ऑफलाइन पंजीकरण खोला जाएगा। चार धाम यात्रा को देखते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने चार धाम होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की और इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि प्रत्येक धाम के प्रथम पड़ाव में काउंटर खोले जाएंगे। कैंप कार्यालय में हुई बैठक में संगठन के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना था कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त कर दी जाए।