
अल्मोड़ा। जिले में आज सोमवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने खूब प्रदर्शन किया। विक्रेताओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है, आज सोमवार को हुई बैठक में उन्होंने खूब प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक उनका पुराना भुगतान नहीं होगा वह किसी भी दुकान में तब तक ई – पोस मशीन नहीं लगने देंगे। समस्याओं को लेकर विक्रेताओं का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने कहा कि समस्याओं का जल्द निदान न होने पर वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सोमवार को नंदा देवी के गीता भवन में जिला अध्यक्ष संजय शाह के नेतृत्व में पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की बैठक हुई इसमें विक्रेताओं ने खूब प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी भी देते हुए कहा कि दुकान में उन्हें विभाग की ओर से ई पोस मशीन लगाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन जब तक उनका पुराना भुगतान नहीं होगा वह मशीन नहीं लगने देंगे।
