Uttarakhand:- चार धाम यात्रा के लिए विदेश से भी पहुंच रहे हैं यात्री…. 31581 ने कराया पंजीकरण

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा करने के लिए न सिर्फ भारत बल्कि विदेशो से भी यात्री पहुंच रहे हैं। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए विदेशी यात्रियों द्वारा पंजीकरण कराए गए हैं। 150 से अधिक देशों से 31581 लोगों ने पंजीकरण कराया है। यूएसए ,नेपाल, मलेशिया, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक यात्रियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। राज्य में न सिर्फ देश बल्कि विदेशो से भी लोग चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं और उनके मन में चारों धामों समेत हेमकुंड साहिब के लिए भी काफी श्रद्धा है।