Uttarakhand:- प्रतिनिधियों का खत्म हो रहा है कार्यकाल….. प्रशासकों के हवाले होगी पंचायतें

उत्तराखंड राज्य में पंचायतो का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है सही समय पर चुनाव न होने से सरकार ने पंचायत के निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को 6 महीने या फिर जब तक चुनाव ना हो तब तक के लिए प्रशासक नियुक्त किया था लेकिन 27 मई को ग्राम पंचायत और 29 मई को क्षेत्र पंचायत प्रमुखो व 1 जून को जिला पंचायत के प्रशासकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है ऐसे में अब अगले 15 दिन के भीतर प्रशासक बने निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है और त्रिस्तरीय पंचायत में प्रशासकों की नियुक्ति के लिए सरकार अध्यादेश लाने जा रही है। हरिद्वार को छोड़कर अन्य पंचायतो में 5 साल का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद चुनाव नहीं कराए गए और चुनाव न होने से सरकार ने निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को 6 महीने का समय दिया था लेकिन अब वह भी खत्म होने जा रहा है और 15 दिन में चुनाव कराना संभव नहीं है जिसे देखते हुए अगले 6 महीने या फिर जब तक चुनाव ना हो तब तक एक बार फिर से पंचायतें प्रशासकों को सौंपी जाएंगी इसके लिए सरकार अध्यादेश लाएगी।