Uttarakhand:- चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन निगम की शुरू हुई तैयारी….. सात स्थानों पर बनाए जाएंगे अस्थायी बस स्टॉपेज

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन निगम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है और परिवहन निगम सात स्थानो पर अस्थायी बस स्टॉपेज बनाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम की ओर से कोर कॉलेज से लेकर नारसन बॉर्डर तक अस्थायी बस स्टॉपेज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए संभावित स्थान भी चिन्हित किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों ने भी चार धाम यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और परिवार निगम ने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बस स्टॉपेज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।