Uttarakhand:- स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी समेत मंत्रिमंडल की बैठक में इन निर्णयो पर लगी मुहर

राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई।प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 20 मद थे इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी सैनिकों के साहस को नमन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा कहना था कि यह ऐतिहासिक अभियान भारत के सैनिक शक्ति, रणनीतिक सूझबूझ और हर परिस्थिति में राष्ट्र की रक्षा के लिए अडिंग संकल्प का प्रतीक है। बैठक के दौरान उत्तराखंड में बड़े निवेशकों के लिए पोल्ट्री फार्मिंग की नीति को मंजूरी दी गई इसके अलावा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 110 के तहत किशोर न्याय निधि के उपयोग के लिए नियमावली को मंजूरी दी गई है और मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी तथा स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है वही सड़क के गोवंश के लिए 16000 पशुओं के लिए जो नई नीति आई थी उसमें पहले तीन विभाग पैसे देते थे मगर अब इसमें पशुपालन विभाग पैसे देगा और पहले प्रस्ताव शासन के आते थे मगर अब जिलाधिकारी के स्तर पर ही यह प्रस्ताव स्वीकृत होगा। इसमें एनजीओ 40% और सरकार 60 प्रतिशत सब्सिडी देगी तथा गौशाला निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा।