
उत्तराखंड राज्य ने बीते सोमवार को दो स्वर्ण समेत 10 पदक जीते हैं। 3000 मीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीता है। इसके अलावा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर ,साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक जीता है। दो स्वर्ण समेत 10 पदक जीतने के बाद अब राज्य में पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है जिसमें से 17 स्वर्ण, 27 रजत, और 36 कांस्य पदक शामिल है। इसके साथ ही जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया है।
