
उत्तराखंड राज्य में मौसम खराब होने के बाद बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई। आज मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर फिर से बर्फबारी देखने को मिली और निचले इलाकों में बारिश होने के बाद राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ में अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रिकार्ड किया गया है। पिथौरागढ़ में मुनस्यारी और धारचूला की चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इसके अलावा अल्मोड़ा समेत आसपास के क्षेत्र में आज बृहस्पतिवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई जिससे कि ठंड में और अधिक बढ़ोतरी हो गई है। बारिश बंद होने के बाद ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया है और बारिश के कारण बाजार में भी सुनसानी देखने को मिली। हालांकि रुक-रुक कर हो रही बारिश से फल और सब्जियों को लाभ मिलेगा लेकिन लोगों को काफी कड़ाके की ठंड में परेशानी का सामना भी इस दौरान करना पड़ रहा है।
