
उत्तराखंड राज्य में 30 अप्रैल को शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए बीते सोमवार से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं यात्रा के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकास नगर में पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं और पहले ही दिन 10,419 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन को मिलाकर पंजीकरण का आंकड़ा 22 लाख के पार पहुंच चुका है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का आगाज हो जाएगा इसके बाद 2 मई को केदारनाथ एवं 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे ऐसे में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं जिनमें पहले ही दिन 10,419 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है।
