Uttarakhand:- राज्य में बारिश और बर्फबारी के बाद पड़ी कड़ाके की ठंड…. बिछी बर्फबारी की सफेद चादर

उत्तराखंड राज्य में बीते 11 जनवरी से मौसम काफी खराब चल रहा है। मौसम के करवट बदलने के बाद बारिश और बर्फबारी होते ही ठंड में इजाफा हो गया है नए साल के बाद अब तक बारिश न होने के कारण लोगों को सूखी ठंड जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है मगर अब राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है। मसूरी धनोल्टी नैनीताल समेत अन्य इलाकों में बर्फबारी हो गई है इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश देखने को मिली है तथा मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा एवं हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर में कोहरा छाए रहने का अनुमान है।