
अल्मोड़ा। जिले के जागेश्वर धाम में स्थित अरावत गुफा का जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां पर जाने के लिए मार्ग को और अधिक सुगम बनाया जाएगा। जागेश्वर धाम विश्व प्रसिद्ध है और जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है। मंदिर समूह स्थल से यह गुफा एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एरावत गुफा के नाम से जाना जाता है, यह संतों की तपस्थली रही और इस गुफा के जीर्णोद्धार की जरूरत अब महसूस होने लगी है जिसके बाद समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है। समिति के पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट के अनुसार समिति के अध्यक्ष एवं डीएम आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में गुफा को गुजरने वाले मार्ग को सहूलियत भरा बनाने के लिए तथा गुफा के सुधार कार्य करने के लिए निर्णय लिया गया है।
