Uttarakhand:- प्रधानमंत्री द्वारा साधना स्वायत्त सहकारिता संगठन को किया जाएगा सम्मानित

उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गौरव का विषय है कि यहां पर पौड़ी की साधना स्वायत्त सहकारिता को आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024 से प्रधानमंत्री द्वारा नवाजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संगठन की महिलाओं को यह सम्मान दिया जाएगा। पौड़ी ब्लॉक के समीप संचालित हो रहे ऐसे संगठन और दीदी कैफे को काफी सराहना मिल रही है यह काफी प्रचलित हो गया है। ग्रामीण महिलाओं ने स्वयं को सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। ऐसे में समूह की महिलाएं स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पारंपरिक व्यंजन परोसती हैं इससे महिला समूह को एक नया स्वरोजगार भी प्राप्त हुआ है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस संगठन की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply