Uttarakhand:- क्रेन से टकराई रोडवेज बस घायल हुए कई लोग….. तीन लोग गंभीर

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात मेरठ डिपो की रोडवेज बस हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही थी और तभी सड़क किनारे खड़ी क्रेन से बस की जोरदार टक्कर हो गई जिसके चलते बस के आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री भी अंदर फस गए ऐसे में चालक को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया और कई यात्री घायल हो गए जिसमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना रात 10:00 बजे की है जैसे ही बस राजपूतान गांव के समीप पहुंची तभी यह सड़क किनारे खड़ी क्रेन से टक्कर खा गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला और बस के चालक को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे में आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं जिसमें से तीन की हालत काफी गंभीर है।