Uttarakhand:- पहलगाम आतंकी हमले के बाद राज्य में सतर्क मोड पर पुलिस……. हिरासत में लिए गए 41 संदिग्ध

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड राज्य में पुलिस सतर्क मोड पर है और ऐसे में लगातार चार धाम यात्रा को देखते हुए पुलिस सावधानी बरत रही है। इस दौरान बिना सत्यापन के रह रहे एक 41 संदिग्धों को पुलिस ने कलियर में चेकिंग अभियान चलाकर हिरासत में लिया और 547 बाहरी लोगों का सत्यापन किया। साथ ही पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस में भी चेकिंग की, बिना आईडी के कमरा देने और रिकॉर्ड रजिस्टर न होने पर पुलिस ने होटल मालिकों पर भी जुर्माना लगाया है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि बिना आईडी के किसी को कैमरा दिया तो केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए और चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए लगातार सख्त रवैया अपनाने का निर्णय लिया है इस दौरान संदिग्धों पर कार्यवाही भी की जा रही है।

Recent Posts