Uttarakhand:- यूपीसीएल ने मांगी बिजली खरीद की अनुमति…… 5 करोड़ यूनिट के करीब पहुंची मांग

उत्तराखंड राज्य में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली की मांग भी काफी अधिक बढ़ने लगी है। राज्य में बिजली की मांग 5 करोड़ यूनिट के करीब पहुंच गई है और ऐसे में यूपीसीएल ने बिजली की किल्लत से बचने के लिए नियामक आयोग से बिजली खरीद की अनुमति मांगी है। अप्रैल महीने में मौसम ने साथ दिया इसलिए बिजली की मांग करीब 4.5 करोड़ यूनिट तक ही रही है और आज बुधवार को मांग 5 करोड़ तक पहुंच गई। इसी बीच गर्मी बढ़ने के बाद बिजली की मांग और अधिक बढ़ सकती है जिसे देखते हुए यूपीएससी ने नियामक आयोग से 290 मेगावाट बिजली खरीद की अनुमति मांगी है। यूपीसीएल के अधिकारियों के अनुसार मई माह में बिजली की किल्लत हो सकती है।