
उत्तराखंड राज्य में आज अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं और इसी के साथ चार धाम यात्रा 2025 का आगाज भी हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से धाम में पहली पूजा की गई और उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरे धाम में हर हर गंगे के जयकारे गूजने लगे और यमुनोत्री धाम में जाने के लिए भी भक्तों की भीड़ लगी रही। अक्षय तृतीया पर धाम के कपाट खुलने के साथ ही आसमान से हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश होने लगी। आज बुधवार को 10:30 में अभिजीत मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए और कपाट खोलने के साथ ही धाम जयकारों से गूंजने लगा। विभिन्न प्रांतो से श्रद्धालु गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धालुओं ने मां गंगा की विग्रह मूर्ति के दर्शन करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया। गंगोत्री मंदिर परिसर को इस दौरान करीब 15 कुंतल फूलों से सजाया गया।
