
उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर पुलिस द्वारा गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया गया है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने कार्यवाही की, जब पता चला कि नरेंद्र सिंह ने गेस्ट हाउस लीज पर लिया है जिसमें बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाएं आती हैं और यह महिलाएं अपनी परिचित महिलाओं और युवतियों को बुलाकर देह व्यापार करती हैं। पुलिस ने यहां पर तीन महिलाओं एवं तापस साहू, कमलेश साहनी, संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है इसके बाद इन्हें न्यायालय में पेश किया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल है और मौके से आपत्तिजनक चीजे भी बरामद हुई है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार एक गोपनीय सूचना के आधार पर राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस पर छापा मारा गया और तभी इस देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ।
