
उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग में हुए बस हादसे के बाद लगातार पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा अलकनंदा नदी में समाए बस में सवार यात्रियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को इस दौरान एक अन्य शव मिला है, बीते रविवार को हरिद्वार के कनखल क्षेत्र से पुलिस को यह शव मिला है। कनखल पुलिस ने रुद्रप्रयाग पुलिस से संपर्क किया और शव की शिनाख्त की गई जिसकी शिनाख्त राजस्थान के ललित सोनी उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़कर 6 पहुंच गई है और अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। यह हादसा रुद्रप्रयाग से करीब 14 किलोमीटर दूर घोलतीर के पास हुआ था और अभी भी इस हादसे में अलकनंदा नदी में समाए लोगों की तलाश जारी है।
