
उत्तराखंड राज्य में बीते बृहस्पतिवार को नगर निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं पुलिस ने इस दौरान जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे और इसी बीच कोटद्वार से एक ऐसी खबर आ रही है जहां पर कोटद्वार पुलिस की चकबंदी व्यवस्था में सेंधमारी करते हुए एक मतदाता ने न केवल मोबाइल फोन समेत मतदान बूथ में दाखिला लिया बल्कि मतदान के बाद मत पत्र का फोटो भी खींच लिया। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर मतदाता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और पुलिस ने मतदाता को गिरफ्तार भी कर लिया है। नगर के वार्ड संख्या 14 जौनपुर के मतदान केंद्र हैप्पी होम पब्लिक स्कूल में बने बूथ संख्या 34 में मतदान के दौरान मतदाता ने मतदान करने के बाद अपने फोन से मत पत्र का फोटो खींचा जिसका आभास होने पर पीठासीन अधिकारी ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार करके उसे थाने ले जाया गया तथा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
