उत्तराखंड राज्य के गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर निर्देश जारी हो चुके हैं। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून एपी अंशुमन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गैरसैंण में सत्र के दौरान पर्याप्त संख्या में अग्निशमन वाहन और उपकरण कर्मचारियों के साथ नियुक्त किए जाएंगे इसके साथ ही परिसर में जाने की अनुमति केवल पासधारको के पास होगी। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एटीएस की टीम तैनात रहेगी।
विधानसभा भवन के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों के अनुसार विधानसभा और आसपास के क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से कवर किया जाए और पुलिस तथा पीएसी बल भी तैनात करने के निर्देश मिले है। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों की ओर से प्रस्तावित धरना प्रदर्शन घेराव समेत अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए सीमावर्ती जिलों के साथ समन्वय कर कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है और विधानसभा में जो भी वाहन प्रवेश करेगा उसकी जांच सुरक्षा उपकरणों से करने के निर्देश मिले हैं। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाएगी तथा बीडीएस स्क्वाड से चेकिंग के निर्देश भी मिले हैं।