Uttarakhand:- 3 साल पूरे होने पर धामी सरकार ने गिनाई उपलब्धियां……..कहा जनहित में पार्टी ने लिए साहसिक निर्णय

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इन तीन वर्षों में पार्टी ने जनहित के लिए साहसिक कदम उठाए हैं और 3 वर्षों में जनहित को देखते हुए पार्टी ने कार्य किए हैं। कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में युवा उत्तराखंड में युवा मुख्यमंत्री की अच्छी सोच, मेहनत और दृढ़ शक्ति से तीव्रता से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने 3 साल की उपलब्धियो को जनता के सामने पत्रकार वार्ता के जरिए साझा किया और कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और चार धाम यात्रा से पहले चार धाम यात्रा परिषद का गठन भी हो जाएगा। इसके साथ ही उनका कहना था कि वह अराजक तत्वों के खिलाफ हैं ना कि किसी वर्ग विशेष के तथा भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए हैं वह अब तक पूरे हुए हैं। इस तरह से अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनता का आभार भी व्यक्त किया गया।