
बागेश्वर – जिला मुख्यालय के निकट जीतनगर में गैस रिसने से गैस सिलेंडर में आग लग गई । इस हादसे में एक बच्ची समेत छह लोग घायल हो गए । सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अग्निकांड में किचन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा हैं कि नया सिलेंडर लगाने के बाद हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतनगर निवासी गोविंद लाल के घर में रह रहे किरायेदार राहुल कुमार के गैस सिलेंडर में शनिवार की सुबह आग लग गई। इस हादसे में गोविंद लाल, तारा देवी, आनंदी देवी, रूपा देवी, राहुल कुमार आदि झुलस गए। नया गैस बदलने समय आग लगी। जिला अस्पताल के डॉक्टर कपिल ने बताया की लोग खतरे से बाहर हैं। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश सिंह नेगी मौके पर पहुंचे।
