
उत्तराखंड राज्य में मानसून इस बार 10 से 20 जून के बीच दस्तक दे सकता है जून से सितंबर तक पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है और उत्तराखंड राज्य में भी सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है जिससे परेशानियां अधिक बढ़ सकती हैं। बीते शनिवार को केरल में मानसून ने प्रवेश कर लिया है और इस साल उत्तराखंड में भी जमकर बारिश होगी तथा पर्वतीय जिलों में अधिक बारिश होने से लोगों की परेशानियां बढ़ जाएंगी।उत्तराखंड राज्य में मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 10 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सका है और प्रदेश में पिछले 24 दिनों में 59 फ़ीसदी बारिश रिकार्ड की गई है।
