उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अशासकीय विद्यालयों में गड़बड़ी को लेकर एसआईटी जांच के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि पौड़ी निवासी राजेश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत की गई थी।
उन्होंने कहा था कि जिले में कुछ अशासकीय विद्यालय में वित्तीय अनियमित के साथ ही नियुक्तियो में भी गड़बड़ी हुई है और मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले में एसआईटी जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। सीएम द्वारा शिक्षा सचिव को निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि जांच करते हुए मामले में कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिए गए शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि तत्कालीन अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वीएस रावत प्रकरण की जांच कर चुके हैं तथा अब इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद शुरू से जांच होगी और कार्यवाही की जाएगी।