Uttarakhand:- राज्य में तपिश बढ़ा रही है परेशानियां…… जानिए कब तक परेशान करेगी गर्मी

उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से मौसम लगातार खराब बना हुआ था और बारिश तथा ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी मगर अब बिना बारिश के तपिश बढ़ने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में 16 मई से फिर से मौसम बदलने के आसार है मगर तब तक लोगों को गर्मी खूब परेशान करेगी। मई के शुरुआती दो सप्ताह में बारिश ओलावृष्टि और हवाओं के चलते गर्मी से राहत मिली मगर अब गर्मी अपने तख्त तेवर दिखाने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 मई तक प्रदेश भर में चटख धूप खिलने से तपिश बढ़ेगी और तापमान में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी इसके साथ ही 16 मई से फिर एक बार मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं।