
बागेश्वर। जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली सुअर की दहशत से लोग काफी परेशान हैं एक तरफ जंगली सुअर सारी खेती उजाड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों को भी जान का खतरा है। धरमघर रेंज के तहत हिरमोली गांव में जंगली सुअर ने ग्रामीण पर हमला कर दिया जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। हिरमोली निवासी जगदीश पांडे अपने घर के समीप खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान जंगली सुअर ने अचानक पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया और उनकी गर्दन फाड़ दी। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और वह गंभीर रूप से घायल हैं। हमले के दौरान जगदीश एक खेत से दूसरे खेत में जा गिरे इसी दौरान उन्होंने शोर मचाया और सुअर ने उन्हें लहूलुहान करके छोड़ दिया तभी परिवार के लोग और गांव के लोग वहां पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रभावित को मुआवजा दिलाने के लिए अपील की है।
