Uttarakhand:- केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी…… बढ़ी ठंड

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी होते ही भक्त उत्साह से झूम उठे और हेमकुंड साहिब में यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक तीसरी बार बर्फ गिर चुकी है केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी से मंदिर परिसर और आसपास की पहाड़ियां देखकर श्रद्धालुओं में काफी खुशी का माहौल है। बर्फबारी होते ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भगवान शिव के दर्शन के लिए धाम में पहुंचे हैं और हर-हर महादेव के जयकारों से धाम गूंज गया है। हेमकुंड साहिब में भी लगातार दूसरे दिन बर्फबारी देखने को मिली। कड़ाके की ठंड होने के चलते यात्रियों को समस्याओं का सामना तो करना पड़ रहा है मगर यात्रियों में चार धाम यात्रा को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।