Uttarakhand:- राज्य में संपन्न हुआ चुनाव……इतना रहा मतदान प्रतिशत

उत्तराखंड राज्य में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए बीते बृहस्पतिवार को मतदान संपन्न हो चुका है देर शाम तक लगभग 65.03 फ़ीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। यह मतदान 100 नगर निकायों में संपन्न हुआ और अब मतदान के बाद 25 जनवरी को मतगणना होगी। राज्य के 11 नगर निगमो में मेयर के सापेक्ष 72 प्रत्याशियों ,89 नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष के 89 पदों के सापेक्ष 445 और 100 निकायों में पार्षद /वार्ड के लिए 1282 पदों के सापेक्ष 4888 प्रत्याशियों की किस्मत बृहस्पतिवार को तय हो चुकी है और अब 25 जनवरी को मत पेटी खुलने के साथ-साथ यह भी पता लग जाएगा कि चुनाव में किसने बाजी मारी है और कौन हारा है। चुनाव के दौरान राज्य में पुलिस ने भी सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी तथा चप्पे- चप्पे पर पुलिस ने अपनी ड्यूटी दी।