
जिले के क्वारब में पहाड़ दरकने के बाद फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। बृहस्पतिवार की सुबह 8:00 बजे फिर से पहाड़ से मलबा दरक गया इस वजह से भारी तादाद में मलबा सड़क पर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। जेसीबी लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग के मलबे को हटाने की कोशिश में लगा हुआ था। बृहस्पतिवार की सुबह 7:00 से 8:00 बजे के बीच में यातायात सामान्य गति से चल रहा था तभी अचानक सड़क पर मलबा गिरने लगा जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया और उसके बाद दोपहर 2:00 से वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पॉल के अनुसार दोपहर के बाद से हाईवे पर वाहनों की सामान्य आवाजाही चल रही है।
