Uttarakhand:- केदारनाथ आए हुए यात्री से बरामद की गई ड्रग्स….. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ यात्रा पर आए हुए यात्री से ड्रग्स बरामद की गई है। यात्रा मार्ग पर नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जांच तेज कर दी गई है। एनसीबी की टीम ने केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से ड्रग्स बरामद की है और केदारनाथ यात्रा तथा स्थानीय स्तर पर इस प्रकार का यह पहला मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने यात्रा मार्ग में अन्य स्थानों पर भी जांच तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों से ड्रग्स बरामद के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर बीते 3 जुलाई को एनसीबी की टीम फाटा पहुंची। टीम ने गुप्तकाशी थाना पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की और केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र निवासी शशिकांत के पास से 0.26 ग्राम एलएसडी बरामद की इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply