Uttarakhand:- ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं में देखने को मिला उल्लास…..आधिकारिक मात्रा में उमड़े श्रद्धालु….. लागू हुई टोकन व्यवस्था

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में आज श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए हैं भारी ठंड के बावजूद भक्तों का उल्लास चरम पर दिखा। कपाट खोलते ही भीड़ बढ़ गई और दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था भी लागू कर दी गई है। बीते बृहस्पतिवार को मध्य रात्रि के बाद से ही यात्री मंदिर परिसर में जताने लगे थे और आज शुक्रवार सुबह तक पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भर गया ऐसे में धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है पूरे राज्य में मौसम बिगड़ा हुआ है लेकिन श्रद्धालुओं में श्रद्धा का उल्लास तनिक भी कम नहीं हुआ। कपटोद्घाटन के उपलक्ष में लगभग 15000 शिव भक्त परिसर में मौजूद रहे और भक्तों के लिए अब टोकन व्यवस्था भी लागू कर दी गई है।