Uttarakhand:- नैनीताल बवाल पर सामने आया मुख्यमंत्री का बयान……कहा कानून तोड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल बवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक समेत सभी अधिकारियों की मौजूदगी में उनका कहना है कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमो से भ्रामक जानकारियां देने तथा अफवाह फैलाने वालों की पहचान करते हुए उनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता के आरोपित पर भी सख्ती से एक्शन लिया जाए तथा दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की देखभाल और परिवार को सुरक्षा मोहिया कराने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वाले लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा उत्तराखंड की भूमि और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी व्यक्ति या संगठन देव भूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।