
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को 3 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं जिसे लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलाधिकारियो को धामी सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कार्यक्रमों का आयोजन करना है। हर जिले में जनसेवा थीम पर 22 से 25 मार्च तक बहुउद्देशीय व चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च को मुख्य कार्यक्रम अल्मोड़ा व 23 मार्च को देहरादून जिले में आयोजित किया जाएगा इसके अलावा सभी जिलों में भी 23 मार्च को शिविर लगाए जाएंगे। जिला मुख्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे। जिन जिलों में प्रभारी मंत्रियों की उपलब्धता नहीं है वहां पर सांसद अध्यक्षता करेंगे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता विभिन्न भागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं निशुल्क जांच व दवा वितरित की जाएगी।
