
उत्तराखंड राज्य में बिजली घरों के बिलिंग काउंटर रविवार को भी खोले जाएंगे। सभी बिजली बिल जमा करने वाले काउंटर रविवार को भी रोजमर्रा की भांति खुले रहेंगे इसके लिए आदेश जारी हो गए हैं। यूपीसीएल द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है और उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वह अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दे। यूपीसीएल ने इस महीने में राजस्व वसूली अधिकारी करने के लिए बड़ी तैयारी की है और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ अब रविवार को भी बिजली बिल जमा करने वाले काउंटर खोलने के आदेश दे दिए हैं। एमडी अनिल कुमार के अनुसार राजस्व वसूली को लेकर आल्हा अधिकारी प्रदेश भर से अपडेट ले रहे हैं और पूरी निगरानी कर रहे हैं तथा अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ अब रविवार को भी बिलिंग काउंटर खोले जाएंगे।
