
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की गई और इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं पर भी चर्चा की। आज शुक्रवार को आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी में मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के समापन के पश्चात दिल्ली प्रस्थान से पूर्व हल्द्वानी पहुंचे थे इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनसे भेट की गई। इस दौरान राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों एवं विभिन्न विकास योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यात्रा से प्रदेश को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है और उपराष्ट्रपति ने भी उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सैन्य परंपरा एवं सतत विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की।
