अल्मोड़ा:- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस क्षेत्र में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर…. अधिकार मित्रों द्वारा दी गई यह जानकारी

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 27/06/2025 को दूरस्थ क्षेत्र स्थित ग्राम- तल्ली तोली, कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विघापीठम डोल आश्रम व ग्राम- ढौली टकोली में विधिक जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया।शिविरों का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।उपस्थित ग्रामीणों / विद्यार्थियों को बच्चों के अधिकारो, चाईल्ड लाईन नंबर 1098,नालसा (विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं) योजना, 2010, महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम,”यौन उत्पीड़न/अन्य अपराधों की पीड़ित/उत्तरजीवी महिलाओं के लिए उत्तराखंड मुआवजा योजना, 2020″ हेल्पलाइन नंबर 15100, निःशुल्क विधिक सहायता, विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य व स्थापना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई व पम्फलेट वितरित किये गये।शिविरों का समापन नालसा थीम गीत (“एक मुट्ठी आसमान”) चलाकर किया गया। शिविरों में अधिकार मित्र महेंद्र सिंह, सुनीता रानी,किरन आर्या व अमर प्रकाश उपस्थित रहें।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा लीगल एड क्लीनिक थाना लमगड़ा वलीगल एड क्लीनिक व जलना में संचालित लीगल एड क्लीनिक में भी विजिट किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।अधिकार मित्र एडविन व्हीलर व किरन आर्या उपस्थित रहीं।

Leave a Reply