Uttarakhand:- इस दिन से चार धाम यात्रा का होगा शुभारंभ…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा का शुभारंभ में इस बार 30 अप्रैल को होगा। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय करने के लिए आगामी 2 फरवरी को 10:30 बजे से नरेंद्र नगर राज दरबार में धार्मिक समारोह शुरू होगा और उसके बाद पूजा अर्चना तथा पंचांग गणना के बाद मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी जाएगी। धार्मिक परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा का आगाज होता है और 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर राज दरबार में बद्रीनाथ तथा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर पंचांग गणना से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी, इसके लिए बद्री केदार मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है।