
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर में उत्तरायणी मेले के दौरान थूक लगाकर रोटियां पकाने का वीडियो वायरल हो चुका है। उत्तरायणी मेले में बाहर से आए समुदाय विशेष के व्यापारी की दुकान में रोटी में थूक लगाकर पकाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा इस मामले की जांच की जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मौके पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। दुकान में थूककर रोटियां बनाने का वीडियो शुक्रवार की रात को वायरल हुआ था, युवक तंदूर में रोटियां डालने से पहले उन पर थूकते हुए दिखाई दे रहा था और वीडियो सामने आने के बाद प्रशासक सतर्क हो गया। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है तथा जनता और बजरंग दल ने घटना को लेकर आक्रोश जताया है।
