
अल्मोड़ा जिले में स्थित अस्पताल विशेषज्ञों की कमी से जूझ रहे हैं। यहां पर अस्पताल विशेषज्ञो की काफी कमी है। निश्चेतकों के 18 पदो को मंजूरी मिली थी मगर तैनाती केवल चार पदों पर हुई जिसका असर उपचार के लिए आने वाले मरीजों पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के दो चिकित्सक अनुपस्थित चल रहे हैं और रानीखेत में भी निश्चेतक तैनात नहीं है। जिले के देवालय, देघाट, जैति,सोमेश्वर, द्वाराहाट, चौखुटिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लाखों रुपए खर्च करने के बाद ऑपरेशन थिएटर बनाया गया मगर यहां पर निश्चेतक नहीं है जिससे कि ऑपरेशन थिएटर का अच्छे से प्रयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
