Uttarakhand:- पिंजरे में कैद गुलदार को किया जिंदा आग के हवाले…..प्रधान समेत 5 ग्रामीणों को कारावास

उत्तराखंड राज्य के पौड़ी से एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जहां गुलदार को आग के हवाले करने वाले ग्रामीणों को 1 साल का कारावास की सजा सुनाई गई है। यह घटना 24 में 2022 की है जब पिंजरे में कैद गुलदार को आक्रोशित भीड़ ने जिंदा आग के हवाले कर दिया था। प्रकरण में वन दरोगा की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी में तत्कालीन ग्राम प्रधान समेत पांच नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करवाया गया। अदालत ने पांचो दोषियों को एक-एक साल के साधारण कारावास की सजा के साथ 3500- 3500 का अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड जमा न करने वाले दोषियों को 15 दिन के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगत नहीं होगी। उस समय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने 16 मई 2022 को सपलोड़ी गांव में दो पिंजरे लगाए थे जिसमें से एक पिंजरे में 24 मई 2022 की सुबह गुलदार कैद हो गया और इस दौरान वन कर्मी गुलदार को लेने के लिए गांव पहुंचे तो क्षेत्र के ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई और अनियंत्रित भीड़ ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में अब जाकर ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को कारावास की सजा मिली है।