
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस लगातार अवैध नशे की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रही है और पुलिस ने एक बार फिर से चेकिंग अभियान के दौरान 8.38 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लोधिया पर चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक युवक की तलाशी ली गई और उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी पहचान निहाल सिद्दीकी निवासी जोशीखोली राजपुरा बताई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अभियुक्त का कहना है कि वह स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था और यहां पर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था मगर पुलिस ने उसे उसके मनसूबों में कामयाब नहीं होने दिया और पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
