
उत्तराखंड राज्य को इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है और ऐसे में राज्य के एथलीट काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शुरू से ही एथलीट शानदार प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नेटबॉल मुकाबले में भी उत्तराखंड की टीम को दोहरी जीत मिली है और इतिहास में पहली बार उत्तराखंड ने पदक तालिका के टॉप- 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज शनिवार को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा जिमनास्टिक कोर्ट में पहुंची। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके अनुभवों को जाना। शुक्रवार का दिन भी उत्तराखंड के लिए काफी गर्व का था नेटबॉल लीग मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को दोहरी जीत मिली। नेटबॉल संगठन के सचिव व टीम के कप्तान सुरेंद्र कुमाई के अनुसार राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड की टीम ने बेंगलुरु में आयोजित हुई सीनियर नेशनल स्पर्धा में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था और ऐसे मे स्वर्ण पदक पाने के लिए टीम काफी उत्साह के साथ मैदान में उतरी जो कि उत्तराखंड के लिए लाभकारी सिद्ध हुई।
