Uttarakhand:- नौकरी के लिए एआई करेगा छात्रों की मदद…. कंपनी तक पहुंच जाएगा बायोडाटा

छात्रों के लिए एआई नौकरी दिलाने में मददगार साबित होगा। एआई कंपनी तक छात्रों का बायोडाटा पहुंचाएगा और उन्हें नौकरी दिलाने में मददगार बनेगा। यूटीयू ने एआई आधारित स्मार्ट प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर डेवलप किया है जिसे खुद छात्रों की योग्यता एवं नौकरी की जरूरत के अनुसार उनके बायोडाटा कंपनी तक पहुंच जाएंगे। इसमें एआई छात्रों के बायोडाटा में कीवर्ड को सर्च करेगा और फिर उसी के अनुरूप संबंधित कंपनियों को जानकारी देगा। इस नई तकनीक के प्रति छात्रों का रुझान भी है। वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीते 8 अप्रैल को स्मार्ट प्लेसमेंट ऑटोमेशन सिस्टम लॉन्च किया जो यह तकनीक पर आधारित है। यूटीयू के छात्रों के लिए यह निशुल्क है और अन्य निजी संस्थानों से वन टाइम ₹1000 रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा। कुछ दिनों में ही सॉफ्टवेयर पर विश्वविद्यालय के 1200 छात्र रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और 500 से ज्यादा कंपनियां भी रजिस्टर हो चुकी है। ऐसे में छात्रों को अब नौकरी ढूंढने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि उनकी योग्यता के अनुसार एआई संबंधित कंपनी को बायोडाटा पहुंचाएगा।

Recent Posts