
उत्तराखंड राज्य के पुलिस विभाग में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। आईपीएस धीरेंद्र को पुलिस उप महानिदेशक अपराध एवं कानून बनाया गया है और आईपीएस मुकेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी बनाया गया है तथा आईपीएस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है और आईपीएस रचिता जुयाल को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान की जिम्मेदारी मिली है। आईपीएस जितेंद्र मेहरा को हरिद्वार का पुलिस अधीक्षक अपराध और यातायात बनाया गया है। आईपीएस अफसरो के तबादलों के बारे में सचिव गृह शैलेश बगौली ने आदेश जारी किए हैं और इन आदेशों के तहत आईपीएस अफसरो को अलग-अलग जिम्मेदारियां मिली है।
